whats is Backlinks in Hindi



do follow backlinks,dofollow backlinks list,what is backlinks in hindi


अगर आप भी एक ब्लॉगर है या फिर website बनाने की सोच रहे है तो आपको सबसे पहले Google algorithm ओर  SEO के बारे मे मालूम होना चाहिए. backlinks की SEO (search engine optimisation) में एक अपनी अलग भूमिका है, SEO में backlinks का न  होना मतलब किसी मनुष्य की पीठ पर रीढ़ की हड्डी न होने के बराबर है. तो आपको अपना ब्लॉग या website बनाने से पहले SEO ओर backlinks
के बारे मे जानना जरूरी है  तभी आप एक अच्छे blogger बन सकते हो.

whats is Backlinks in Hindi

नमस्कार दोस्तों मैं राहुल देव आपका स्वागत करता हूँ get gayan के इस परिवार मे, दोस्तों जैसा कि आपको मालूम ही होगा की भारत मे दिन प्रतिदिन internet users की संख्या बढ़ती जा रही तो जायर सी बात है कि Youtubers ओर bloggers के users भी बढ़ रहे है. आजकल online का जमाना है तो सब online पैसा कमान चाहते है.
तो अगर आप भी ब्लॉग या website बनाने चाहते है तो आपको सबसे पहले SEO के बारे मे जानना होगा और SEO में backlinks महत्वपूर्ण विषयों मैं से एक है तो चलिए आपका ज्यादा समय न लेते हुए जानते है.
Backlinks  क्या होते है? इसे क्यों, कैसे, कहाँ इस्तेमाल करते है ओर इसके  कितने प्रकार होते है?

Backlinks क्या होते है?

whats is Backlinks in Hindi

एक website को किसी दूसरी website के साथ जोड़ने को backlinking कहा जाता है आसान भाषा मे कहा जाए तो ये कुछ ऐसा होगा कि आपकी एक  website है अब मैनें आपकी website के अंदर अपनी website का link दे दिया ताकि आपकी website से थोड़े बहुत viewers मेरी website में भी आए ओर मेरे content को भी पढ़ सकें.

Backlinks क्यों इस्तेमाल करते है ?

दोस्तों अगर आप भी एक ब्लॉगर है या फिर blogging करना चाहते हो तो आपको जानना होगा backlinks का इस्तेमाल क्यों जरूरी है जैसा मैंने पहले ही बताया है कि Google algorithm में SEO की एक महत्वपूर्ण भूमिका है ओर SEO में backlinks की अगर आपको भी अपने blog या website को Google के पहले पेज पर लाना है या फिर अपने blog article में ढेर सारे  viewers चाहिए तो आपको backlinks की जरूरत पड़ेगी.
तभी आप Google first page में rank कर सकते हो कम समय में.

Backlinks कैसे generate या create करते है ?

दोस्तों अब बात करते है कि इसे कैसे generate करते है वैसे तो आप इसे कई तरीकों  से generate या create कर सकते हो जैसे कि backlinks generator tools, guest post, by comment, by email request.

Backlinks generator tools -: 

दोस्तों ये एक SEO software होता है जहां automatically backlinks generate किए जाते है मतलब इन softwares में बहुत सी websites होती है जो आपको backlinks generate करने के लिए स्वीकृति देती है. आपको सिर्फ Backlinks generator tools में login करके आपकी website या post का URL submit करवाना होता है बाकी ये automatically backlinks generate कर देता है.

Guest post -:

जी दोस्तों यहां guest post का मतलब की आप उनके website में एक मेहमान की तरह अपनी पोस्ट को लोगो से शेयर कर सकते हो जहां कुछ websites आपको guest post का विकल्प देती है तो आप वहां अपनी post के बारे मे लिखिए की पोस्ट किसके बारे में जो भी आपका post content हो तो इसके द्वारा भी आप backlinks generate कर सकते हो.

By comment -:

दोस्तों आप comment के द्वारा भी backlinks generate कर सकते हो आपको अपने blog related sites को find करके उनके comment box में अपनी website या  Blog post URL छोड़ना होगा तो ये भी आपका एक backlink तैयार हो गया.

By email request -:

दोस्तों आप किसी website page में जा कर उस website के admin या owner का email address ले कर उन्हें e-mail के द्वारा बताएं कि आप की website या Blog आपके website संबंधित article लिखते है तो आप अपनी website में हमे backlinks उपलब्ध करवाएंगे बदले में हम भी अपनी website में आपके website को do follow link उपलब्ध करवाएंगे.

Backlinks को कहाँ इस्तेमाल करते है -: 

whats is Backlinks in Hindi

दोस्तों आप backlinks तो कर देते हो पर आपको मालूम होना चाहिए कि backlinks देते कहाँ है. दोस्तों आपको backlinks वहीं create करना है जो website आपकी  website या Blog से similar है मतलब आपकी technology से संबंधित ब्लॉग या website है तो आपको backlinks भी technology संबंधित website में बनाने होंगे अगर आप किसी दूसरे topics की websites में link building करते हो तो उसका कोई फायदा नही होगा तो आप backlinks अपनी similar websites में ही बनाएँ.

Link juice क्या होता है ?

अगर हम backlinks की बात कर रहे है तो आपको link juice के बारे में भी मालूम होना चाहिए. दोस्तों  जब कोई viewer किसी trusted website से हमारे blog link को follow कर के आता है तो उससे हमारे website या Blog के views बढ़ते है और साथ में website का नाम जिसे हम domain name कहते है उसकी Ranking भी Google में अच्छी होने लगती है तो इसे ही link juice कहा जाता है.

Internal linking  -: 


दोस्तों internal linking भी SEO के लिए बहुत जरूरी होती है अब ये internal linking होती क्या है. जब हम अपनी ही post में हमारी दूसरी post का  link देते है तो इससे हमारे viewers के लिए एक से दूसरे post में पहुचने के लिए सुविधा हो जाती है जिससे कि viewers आपकी सभी post पढ़ सकता है इसे ही internal linking कहा जाता है.

Low quality links -: 


अगर कोई viewers scams, gambling, porn  जैसी websites के द्वारा आपके blog तक पहुँचते है तो वो Google search engine में low quality links माने जाते है

High quality links -:


similar websites से अगर कोई viewers आपके website पर आता है यानी आपकी ओर दूसरी website का विषय एक जैसा है तो अगर वहां से कोई link करके आता है तो उसे High quality links कहा जाता है

Backlinks कितने प्रकार के होते है?


Backlinks दो प्रकार के होते है इसमें do follow links ओर no follow links

Do follow links

whats is Backlinks in Hindi

जब हम किसी trusted websites जैसे Google, Facebook, Bing, search, Quora के backlinks अपनी website में create करते  है अगर उन वेबसाइट से एक लिंक आपको भी मिलता है तो Google search engine में आपकी website भी rank करती है तो इसे do follow links कहा जाता है अब इसे कैसे create करते है मैं आपको बता दूं कि सभी links by default do follow links होते है

No, follow links

No follow links में भी ऐसे ही links create किये जाते है पर इसमे आपकी website पर  visitor तो बनेंगे परन्तु इससे आपकी website को Google rankings से कोई लेना देना नही है. Do follow links की तरह no follow links भी जरूरी होते है क्योंकि इससे आपके viewers की संख्या मे वृद्धि होती है


दोस्तों अगर आपको हमारा article अच्छा लगे या फिर इससे related कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments ज़रुर करें!

whats is Backlinks in Hindi

do follow backlinks,dofollow backlinks list,what is backlinks in hindi
धन्यवाद