What is Plagiarism? 

Plagiarism का शाब्दिक अर्थ साहित्यक चोरी अर्थात किसी के शब्द, विचार, लेखन, फोटोज, वीडियो और साहित्य को विना मालिक की अनुमति से इस्तेमाल करने को ही Plagiarism कहा जाता है.
plagiarism meaning in hindi, plagiarism definition, plagiarism meaning
plagiarism


आइये इसे सरल भाषा मैं समझते है !

मान लिजिये की अपने एक कहानी लिखी है तो उस हिसाब से आप उस कहानी के लेखक हो यानी मालिक अब अपने उस कहानी को अपनी website और Blog मैं publish कर दिया!

अब मैं यानी राहुल देव आपकी उस कहानी को आपकी विना अनुमति से अपने blog और website मे publish करता हूँ तो उसे plagiarism कहा जायेगा.
plagiarism definition, plagiarism meaning, plagiarism meaning in hindi
plagiarism

Plagiarism का सबसे ज्यादा उपयोग website और blog content writing मे किया जाता है.
किसी दूसरे के content को copy करना आजकल आम हो गया है,क्योंकि आजकल blogger तो सब बनना चाहते है पर उस पर मेहनत कोई भी नही करना चाहता. हालांकि   Market में ऐसी कई website उपलब्ध है जो आपको unique content बनाकर देती है जिसे आप अपने website और Blog मैं publish कर सकते हो.


Plagiarism के फायदे और नुकसान?

plagiarism meaning, plagiarism meaning in hindi, plagiarism definition
 plagiarism

फायदे-: वैसे तो इसके ज्यादा फ़ायदे नही है ओर मैं आपको इसकी सलाह भी नही दुंगा.

१. इससे आप अपने समय की बचत कर सकते है अर्थात किसी के content को copy करके अपने ब्लॉग में publish कर सकते है जिससे आपके समय की बचत भी होगी और आपको कुछ लिखना भी नही पडेगा. ध्यान रखें  इससे आपकी website और Blog को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.

नुकसान:-  


१. Plagiarism  के द्वारा आपका blog या  Website Google के search engine में कभी rank नही कर सकती.

२.  Google द्वारा आपकी website या  Blog को बंद किया जा सकता है.

३.  copyright act द्वारा आपको इसका जुर्माना भी अदा करना पड़ सकता है .

५. जुर्माना न भरने पर आपको Jail  की सजा भी हो सकती है.


Plagiarism  से बचनें के तरीक़े:-


१. हमेशा नया content ही लिखे  कहीं से copy न करें.

२. Content writing  के बाद plagiarism checker  या plagiarism detector का उपयोग करना न भूलें ताकि आपका content कहीं  से copyright न हो.

What is Plagiarism Checker or Plagiarism Detector?  | Plagiarism Checker या Plagiarism Detector क्या है?


दोस्तों जैसा कि अब आप जान ही चुके होंगे कि plagiarism क्या है

अब हम बात करेंगे plagiarism checker या plagiarism detector क्या है ओर इसके क्या फायदे है ?

Plagiarism checking एक ऐसे प्रक्रिया है जिसके द्वारा आप अपने किसी भी documents, files, contents को scan करके उसकी गुणवत्ता ओर नयापन का पता कर सकते है, जिससे की आप का लेख कहीं से copyright न हो.  इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल website creator, content writer, teacher, students और companies अपने content की uniqueness पता करने के लिए करते है ताकि उनका content copyright न हो.

Online market में कई ऐसे tools और software उपलब्ध हैं जहां आप अपने content uniqueness पता कर सकते हो. Online Market में आपको free ओर paid software  मिल जाएंगे.


Plagiarism Checker के फायदे :-


१.   Plagiarism checker से आप अपने content की uniqueness का पता कर सकते है.

२. इसके इस्तेमाल से आपकी website या  Blog पर copyright content नही हो सकता.

३. इसके अलावा ये search engine optimisation में भी सहायता करता है.